
संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने जोन 4 में मूर्तियों का निरीक्षण कर दिए संधारण के निर्देश
रायपुर –आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के अंतर्गत टाउन हाल प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, शास्त्री चौक के किनारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, कलेक्टोरेट चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी चौक, कलेक्टोरेट परिसर स्थित निगम के पण्डित रविशंकर शुक्ल उद्यान में अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पण्डित रविशंकर शुक्ल, निगम के ऑक्सीजोन परिसर में शहीद नन्द कुमार पटेल, लोटस अस्पताल के सामने राजातालाब कैनाल लींकिंग रोड किनारे राजमाता अहिल्या बाई होल्कर, शंकर नगर एसआरपी चौक के किनारे शहीद भगत सिँह, गौरव पथ में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पण्डित श्यामा चरण शुक्ल, गाँधी उद्यान में प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू, नेताजी होटल कटोरा तालाब के सामने शहीद भगत सिंह कैनाल लींकिंग रोड के किनारे भारत माता की मूर्ति / प्रतिमा के सम्बंधित स्थलों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करते हुए महापुरुषों की मूर्तियों का ससम्मान समुचित संधारण की व्यवस्था करवाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश सम्बंधित जोन 4 कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह और उप अभियंता गोपाल प्रधान को दिए हैँ.