
छत्तीसगढ़
Trending
पण्डित जवाहर लाल नेहरू का 61वीं पुण्यतिथि पर संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने किया सादर नमन
रायपुर । भारत गणराज्य के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू का बुधवार 27 मई काे उनकी 61वीं पुण्यतिथि पर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गए संक्षिप्त आयोजन में राजधानी रायपुर शहर के जीईमार्ग में स्थित नगर निगम के गाँधी ( नेहरू ) उद्यान परिसर के भीतर प्रतिमा स्थल में पहुंचकर रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी ने प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू का पुण्यतिथि पर सादर नमन किया।
