डेयरी पर 5 हजार रूपये का जुर्माना, निगम सीमा से बाहर शिफ्ट करने नोटिस
डेयरी पर 5 हजार रूपये का जुर्माना, निगम सीमा से बाहर शिफ्ट करने नोटिस
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार सभी जोनों द्वारा रजवासी क्षेत्र में संचालित डेयरियों पर कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है, ताकि लोगों को गंदगी और प्रदूषण की जनसमस्याओं से शीघ्र राहत मिल सके.इस क्रम में नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही और जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व और जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू, स्वच्छता निरीक्षक महेंद्र कलिहारी, भोला तिवारी की उपस्थिति में नगर निगम जोन नम्बर 9 के अंतर्गत शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड नम्बर 51के तहत फुंडहर रहवासी क्षेत्र में संचालित भारती डेयरी के संचालक पर गंदगी और प्रदूषण फैलाने की जनशिकायत सही पाए जाने पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी और जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने 5000 रूपये का जुर्माना किया. डेयरी संचालक के मवेशियों को जप्त करने कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो डेयरी संचालक ने स्वतः डेयरी निगम सीमा क्षेत्र के बाहर शिफ्ट करने एक माह का समय माँगा, जो नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी और जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर उन्हें दिया गया है, अन्यथा की स्थिति में नगर निगम जोन नम्बर 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम अभियान चलाकर रहवासी क्षेत्र फुंडहर की डेयरी के मवेशियों को जप्त कर डेयरी को सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही करेगी.