निगम ने राजधानी के प्रमुख उद्यानों की स्वच्छता प्रसाधन व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश प्रबंधन का कार्य प्रगति पर
रायपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर के विभिन्न प्रमुख उद्यानों में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से स्वच्छता, पेयजल, प्रसाधन, प्रकाश व्यवस्था सौंदर्यीकरण के कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है।
राज्य शासन द्वारा नगर निगम में नवपदस्थ प्रशासक जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के विगत दिवस पदभार ग्रहण करने के बाद नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर सभी जोनो के अधिकारियों द्वारा प्रमुख उद्यानों में जनसुविधा हेतु मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति सहज रूप में करने माॅनिटरिंग कर कार्य करवाये जा रहे है।
नगर निगम द्वारा राजधानी के गांधी उद्यान , आक्सीजोन, नगर निगम मुख्यालय के सामने उद्यान , मोतीबाग, अनुपम गार्डन सहित विभिन्न मुख्य उद्यानों में स्वच्छता व्यवस्था, प्रकाश प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय प्रबंधन सहित पौधरोपण सौंदर्यीकरण के कार्यो को प्राथमिकता से तेज गति से जनहित में जनसुविधा हेतु करवाया जा रहा है। साथ ही उद्यानों में लाॅन एवं पाथवे की सफाई सहित पौधो की छटाई के कार्य को करवाया जा रहा है। शीघ्र ही राजधानी शहर रायपुर में प्रमुख उद्यान पूरी तरह संवरकर अपनी सुन्दरता सहित छटा बिखरेंगे। आयुक्त ने अपर आयुक्तगणों, उपायुक्तगणों, जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं को उद्यानों को संवारने का कार्य की प्रतिदिन सतत माॅनिटरिंग करने निर्देषित किया है , ताकि राजधानी में उद्यानों का कार्य जनअपेक्षित अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हो सके।