दिल्ली
Trending

दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण, इमरजेंसी जैसे हालात: आज  AQI 500 पर, स्कूल बंद

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत ही खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।  साथ कोहरे की मार ने लोगों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। दिल्ली ही नहीं एनसीआर भी प्रदूषण की मार झेल रहा है। गैप-4 के नियम लागू हो चुके हैं। स्कूल बंद हो चुके हैं। लोगों से घरों में रहने की अपील है। तमाम रोकथाम के बाद भी प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। कोहरे की वजह से दृश्यता कम है। जबकि दिल्ली एनसीआर से बाहर कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी नजर आ रही है। रेलवे ने कहा कि 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और नौ ट्रेनों को रोक दिया गया है। 19 नवंबर को सुबह 05:30 बजे दिल्ली के सफदरजंग और पालम में दृश्यता 600 मीटर से 4 400 मीटर दर्ज की गई।

वहीं एक्यूआई बढ़ने से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वायु प्रदूषण के संबंध में एक अद्यतन सलाह जारी की। सलाह में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मौजूदा स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और कमजोर समूहों और जोखिम वाले व्यवसायों के बीच जागरूकता बढ़ाने की सिफारिशें शामिल हैं।

दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालाता

राजधानी में खतरनाक प्रदूषण ने स्वास्थ्य की इमरजेंसी लगा दी है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 494 दर्ज किया गया, जोकि अति गंभीर श्रेणी में है। यह इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई रहा। वहीं, रविवार की तुलना में 53 सूचकांक अधिक रहा। उधर, अशोक विहार, बवाना, द्वारका सेक्टर आठ समेत 12 इलाकों में एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। पालम एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया रहा। यहां सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 100-150 मीटर दर्ज की गई। सफदरजंग एयरपोर्ट पर भी दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई जोकि शाम पांच बजे सफदरजंग में 200 मीटर और पालम में 700 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इससे सड़कों पर आवाजाही पर असर पड़ा।

500 तक हुआ लोनी का एक्यूआई

मंगलवार की सुबह हवा की सेहत और बिगड़ी। पहले से ही गंभीर श्रेणी में चल रहे लोनी का एक्यूआई सुबह 8:00 बजे 500 दर्ज हुआ। वहीं संजय नगर का एक्यूआई भी 478, वसुंधरा का 469 और इंदिरापुरम का 436 एक्यूआई दर्ज किया गया। गाजियाबाद का एक्यूआई 438 बना हुआ है। प्रदूषण की वजह से सुबह पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा। कुछ लोग जो पार्कों में टहलने भी आए वह कुछ ही देर में सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से वापस लौट गए।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए घना कोहरा छाने की आशंका जताई है। ऐसे में लोगों से सावधानी से वाहन चलाने के लिए आग्रह किया है। विभाग के मुताबिक, सोमवार दिन भर दृश्यता कम होने और घने कोहरे से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दिन में कायदे से धूप भी नहीं निकली। इससे लोगों को सुबह-शाम के साथ दिन में भी ठंड का अहसास हुआ।

मौसमी दशाओं के खराब होने से कोहरे के साथ प्रदूषकों के मिलने से दिल्ली में दिनभर स्मॉग की चादर छाई रही। इससे लोगों को दूर तक देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन भी स्मॉग के बीच ओझल दिखे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। इसकी वजह से हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने लगी है। इससे बाहरी राज्यों के प्रदूषकों के साथ स्थानीय प्रदूषण हावी रहा। इस दौरान सतह पर चलने वाली हवा की गति भी धीमी रही। इससे प्रदूषक दूर तक नहीं फैल सके और दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।

हवाई और रेल सेवा भी बाधित

वायु प्रदूषण न केवल सेहत को प्रभावित कर रहा है बल्कि हवाई और रेल सेवा को भी बाधित करने लगा है। धुंध की परत से दृश्यता बिल्कुल घट गई है। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो ही रहा है, साथ ही विमानों को भी रनवे पर उतरने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। सोमवार को सुबह और दोपहर बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता इतनी घट गई कि 15 विमानों को रनवे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। इस वजह से विमान के यात्रियों को दिल्ली की जगह जयपुर, देहरादून और लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। यही स्थिति रेलगाड़ियों के मुसाफिरों की भी रही। सुबह के वक्त दिल्ली के स्टेशनों पर आने वाली 50 से अधिक ट्रेन घंटों देरी से पहुंचीं।

एनसीआर शहरों का एक्यूआई
दिल्ली -494
गुरुग्राम -469
गाजियाबाद -438
नोएडा -423
ग्रेटर नोएडा -372
फरीदाबाद -367

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
बवाना- 500
मुंडका- 500
द्वारका सेक्टर-8- 500
अशोक विहार-500
नेहरू नगर-500
नॉर्थ कैंपस- 500
पंजाबी बाग- 500
रोहिणी -500
वजीरपुर -500
नजफगढ़ -500

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर