लाइफ स्टाइल
Trending

Dark Spots on face: चेहरे पर बढ़ रहे हैं काले धब्बे, तो आज ही बदलें  अपनी ये 5 आदतें, पूरी तरह साफ हो जाएगी स्किन

दोस्तों आज हम बात करेंगे शरीर और चेहरे पर काले धब्बो के कारणों और उपायों बारे में।  चेहरे पर काले धब्बे किसी को भी पसंद नहीं है. हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा चांद की तरह चमके, लेकिन पॉल्यूशन, केमिकल यूज और उल्टा-सीधा खाने से चेहरे की रंगत पर बड़ा बुरा असर पड़ता है. चेहरे पर दाग-धब्बे हमारे इंप्रेशन को भी कम करते हैं. महिला और पुरुष दोनों ही इस समस्या से जूझते हैं. चेहरे पर काले धब्बे (Dark Spots) के कई तरह के इलाज हैं. कई लोग चेहरे पर से काले धब्बे हटाने के लिए केमिकल वाले प्रोड्क्ट्स को यूज करते हैं. लेकिन कई मामलों में रिजल्ट जीरो आता है. ऐसे में चेहरे पर काले धब्बे के इलाज के लिए आज से ही इन पांच आदतों को बाय-बाय कहना होगा.

केमिकल्स से बचें  
चेहरे पर काले दाग धब्बे केमिकल युक्त स्किन प्रोडक्ट्स से होते हैं और फिर इनके इलाज के लिए भी केमिकल वाले प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. चेहरे पर काले दाग-धब्बों से बचना है तो मेकअप और स्किन केयर के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूरी बनानी होगी.

डायबिटीज पर काबू करें  
अगर ब्लड शुगर लेवल ठीक हैं, तो स्किन ग्लो करती है. इसके लिए आपको डायबिटीज को कंट्रोल करना होगा.

चेहरे से उतारें मेकअप  
किसी पार्टी में से आने के बाद या घर का फंक्शन होने के बाद आप मेकअप साफ करके नहीं सोते हैं, तो इससे आपकी चेहरे की स्किन को बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसा ना करने से चेहरे पर दाग-धब्बों के अलावा और भी कई समस्याएं हो जाती हैं. इसलिए जरूरी है कि सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.

मेडिसिन को कहें NO  

अगर आपके डेली रूटीन में दवाईयों का सेवन ज्यादा है, तो इससे भी चेहरे पर दाने, मुंहासे और ब्लैक स्पॉट की समस्या होने लगती है. ज्यादा दवाईयों के सेवन से हार्मोनल इंबैलेंस होता है, जिसकी वजह से पेट की गर्मी चेहरे पर दाने बनकर निकलती है. इसलिए कोशिश कि करें ज्यादा दवाईयां लेने से बचें.

सन प्रोटेक्शन 
स्किन को सूरज की तेज रोशनी से बचाना भी जरूरी है. चेहरे की स्किन सबसे ज्यादा सॉफ्ट होती है, जो धूप के संपर्क में आने से जलने लगती है. अल्ट्रा वॉयलेट किरणे स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. धूप में ज्यादा घूमने से स्किन पर दाग-धब्बे होने लगते हैं.

चेहरे पर काले धब्बे के कारण
आपकी चेहरे पर खुजली और काले धब्बे चेहरे की विभिन्न स्थितियों के लक्षण से भी हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

मेलेनिन का अधिक उत्पादन: मेलेनिन, एक प्रोटीन है, जो चेहरे का रंग निर्धारित करता है। इस प्रोटीन के संश्लेषण में गलती से चेहरे में अतिरिक्त मेलेनिन का उत्पादन होता है, जिसके परिणामस्वरूप काले धब्बे और चेहरे पर डार्क पैच विकसित हो जाते हैं।
एक्जिमा: एक्जिमा एक चेहरे की स्थिति है जिसके परिणामस्वरूप जलन, खुजली और चेहरे के पैच का विकास होता है।
फंगल संक्रमण: फंगल संक्रमण चेहरे पर खुजली और काले धब्बे का एक और आम कारण है।
अधिक समय तक तेज धूप में रहना: लंबे समय तक धूप में रहने से चेहरे की आयु बढ़ जाती है और इससे काले धब्बे हो सकते हैं।
जंक फूड: जंक फूड के नियमित सेवन से अक्सर शरीर के अंदर आंशिक लिवर फंक्शन की समस्या हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप चेहरे का रंग बदल जाता है और काले धब्बे विकसित हो जाते हैं।
धूम्रपान और बहुत अधिक कॉफी पीना: ये व्यवहार काले धब्बे बढ़ा सकते हैं।
तनाव, या तो शारीरिक या मानसिक: तनाव, चाहे शारीरिक हो या मानसिक, चेहरे पर काले धब्बे पैदा कर सकता है।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुबले-पतले लड़कों के लिए बेस्ट स्टाइल टिप्स, अब हर लुक में लगेंगे हैंडसम और फिट हर गली, हर चाय की दुकान पर अब मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का बड़ा फैसला हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से