
राजस्थान पटवारी, जेल प्रहरी सहित इन बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित;देखें नया कैलेंडर
नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 7 मार्च, 2025 को पटवारी, जेल प्रहरी और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है। इन एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/news पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार, पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई, 2025 को किया जाएगा। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा। इसके बाद, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा। परीक्षार्थी अन्य एग्जाम की डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RSSB Exam Calendar: ये हैं राजस्थान सरकारी भर्ती परीक्षा की तिथियां
- स्टेनोग्राफर/निजी सहायक ग्रेड-2 संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए टाइपिंग टेस्ट 19 मार्च 2025 को आयोजित होगा।
- ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 02 जून, 2025 को किया जाएगा।
- सोशल वर्कर रिक्रूटमेंट एग्जाम भी 02 जून, 2025 को ही किया जाएगा।
- हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर रिक्रूटमेंट एग्जाम 03 जून, 2025 को किया जाएगा।
- सीनियर काउंसलर रिक्रूटमेंट एग्जाम 03 जून, 2025 को ही किया जाएगा।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा का आयेाजन 04 जून, 2025 को किया जाएगा।
- फॉर्मा असिस्टेंट रिक्रूटमेंट एग्जाम 05 जून, 2025 को होगा।
- फीमेल हेल्थ वर्कर परीक्षा 05 जून, 2025 को कराई जाएगी।
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रिक्रूटमेंट का आयोजन 06 जून, 2025 को होगा।
- नर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा 06 जून, 2025 को होगा।
- पब्लिक हेल्थ केयर नर्स रिक्रूटमेंट एग्जाम 08 जून, 2025 को होगा।
- नर्सिंग ट्रेनर एग्जाम 08 जून, 2025 को कंडक्ट कराया जाएगा।
बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि, विधि, प्रशासनिक एवं अन्य अपरिहार्य कारण के अलावा, प्रयास यही किया जाएगा कि दी गई तिथि या फिर इससे पहले ही मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाए। अगर, किसी परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होती है तो एग्जाम मोड, ऑफलाइन से ऑनलाइन/सीबीटी किया जा सकता है। लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
इसके अलावा, हाल ही में राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल और 12वीं कक्षा के स्तर के परिणाम जारी किए गए हैं। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।