
दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर पर साधा निशाना
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लगता है कि भारत की कई ऐसी फिल्में थीं जो ऑस्कर अवॉर्ड जीत डिजर्व करती थीं मगर उन्हें वो पहचान नहीं मिली। दीपिका ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक शो के लिए तैयार हो रही थीं।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
वह लुई विटोन के लिए वैश्विक लक्जरी फैशन हाउस द्वारा एंबेसडर के रूप में चुनी जाने वालीं पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं। इसी वीडियो में वो ऑस्कर पर बात करते हुए कहती हैं कि जब आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिला था वो मौके पर मौजूद थीं।
ये खबर भी पढ़ें : आपके Budget रखते हुए ख्याल TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी के साथ
आरआरआर की जीत पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
पिछले कुछ समय में भारतीय फिल्मों में ‘All We Imagine As Light’ और Laapataa Ladies ने ग्लोबल स्तर पर तारीफें बटोरी थीं। हालांकि, ऑस्कर 2025 की फाइनल लिस्ट में इन फिल्मों को जगह नहीं मिल पाई थी। इस खबर ने कई भारतीयों का दिल तोड़ा था जिसमें एक्ट्रेस भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं
जब उनसे पूछा गया कि इस साल ऑस्कर अवॉर्ड की किस जीन ने उन्हें सबसे ज्यादा एक्साइटेड किया था? सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने बोला कि जब बेस्ट एक्टर के लिए एड्रियन ब्रॉडी को अवॉर्ड मिला था वो काफी खुश हुई थीं। बता दें कि एड्रियन ने इस साल फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए अपना दूसरा ऑस्कर जीता है।
ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग
दीपिका पादुकोण ने प्रेजेंट किया था नाटू-नाटू सॉन्ग
अपनी बात को जारी रखते हुए दीपिका आगे भारतीय फिल्मों और टैलेंट को ऑस्कर में पहचान न मिलने पर प्रकाश डाला। एक्ट्रेस ने कहा, “भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित रखा गया है। कई ऐसी फिल्में और टैलेंट हैं जो अवॉर्ड के हकदार थे, मगर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।” हालांकि एक्ट्रेस ने उस पल को याद किया जब एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को ऑस्कर मिला था। वो कहती हैं,
ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने
“मैं ऑडियंस में बैठी थी। जब ‘आरआरआर’ के नाम का ऐलान हुआ तो मैं इमोशनल हो गई थी। यह मेरे लिए बेहद खास पल था। भले ही मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं थी, लेकिन एक भारतीय होने के नाते यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती थी।”
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
बताते चलें कि दीपिका ने 2023 के ऑस्कर समारोह में ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को प्रेजेंट किया था। इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता था।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रंट
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें ‘सिंघम रिटर्न्स’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आई थीं। अभिनेत्री इस फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बेटी दुआ को वेलकम किया है।