छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल में डेंगू मरीज की मौत, मचा हड़कंप

कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीज की मौत हो गई है। 35 वर्षीय युवक की मौत से पहले परिजनों ने आईसीयू में हंगामा भी मचाया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें कहा कि डेंगू के मरीज बचते नहीं, मरीज को कई प्रकार की दिक्कत है, जिससे इस बात पर परिजन भड़क गए। वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और परिजन हंगामा मचाने लगे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया।

ये खबर भी पढ़ें : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 23 से 25 अगस्‍त तक छत्तीसगढ़ दाैरा

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक कुर्रे पोड़ी खुर्द गांव का निवासी था, वह डेंगू से पीड़ित था। मरीज का इलाज गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर मरीज को 17 अगस्त को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : व्हाट्सएप वीडियो कॉल में चेहरा छिपाकर नग्न शरीर का प्रदर्शन करने वाला आराेपित गिरफ्तार

वहीं आज गुरुवार सुबह जब मरीज जीवित था तो डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि “डेंगू के मरीज बचते नहीं,” और मरीज को कई अन्य समस्याएं हैं, जिस पर परिजन भड़क गए और आईसीयू में हंगामा मचा दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला शांत कराया। मृतक मरीज की पत्नी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भर्ती कराने पर वो ठीक थे, खाना भी खा रहे थे। इलाज में लापरवाही की वजह से उसकी हालत और गम्भीर हुई। वहीं आज मरीज की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें : मनी एक्सपो इंडिया 2024 में JustMarkets को मिला बेस्ट ग्लोबल ब्रोकर का पुरस्कार  

मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें हंगामा की सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई। महिला ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है, मामले की जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : डिवाइडर से टकराकर युवक आया कार के नीचे, माैत

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन एक बार चार्ज, लंबी राइड — जानें BGauss की खासियत इस मदर्स डे, मां को पहनाइए बनारसी शान