छत्तीसगढ़
Trending

उपायुक्त एवं जोन कमिश्नर ने स्मार्ट टाॅयलेट के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सफाई देखी

रायपुर  । रायपुर नगर निगम के प्रशासक एवं जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार राजधानी शहर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु अधिकारियों द्वारा जनउपयोगी कार्यो की व्यवस्था का निरीक्षण कर माॅनिटरिंग की जा रही है।
इस क्रम में आज नगर निगम उपायुक्त  राजेश्वरी पटेल एवं निगम जोन 10 जोन कमिश्नर  राकेश शर्मा ने जोन 10 के ले. अरविंद दीक्षित वार्ड क्षेत्र के तहत गुरूमुख सिंह नगर में नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन स्मार्ट टायलेट के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन जोन 10 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी  अमित बेहरा की उपस्थिति में किया। उपायुक्त एवं जोन कमिश्नर ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण कर जोन स्वास्थ्य अधिकारी को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आवष्यक निर्देश दिये।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Safe और best लोकेशन में घूमना चाहते है अपनी family के साथ हर सफर में साइलेंस और स्टाइल – Maruti Brezza EV गर्मियों का परफेक्ट फैशन गोल्स दे रहीं मौनी रॉय TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक