खेल

डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने केंद्रीय अनुबंध ठुकराया,जानिए क्या है वजह

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में करियर बनाने के लिए गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध ठुकरा दिया। देश के क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह घोषणा की।

ये खबर भी पढ़ें : आधार कार्ड नंबर के लिए ये चीज नहीं होगी जरूरी, बिना आईडी होगी वेरिफाई

कॉनवे हालांकि एक समझौते के तहत न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी हाल में इस तरह का समझौता किया था। इसका अर्थ यह है कि कान्वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताएं आड़े नहीं आने पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : मानसिक रूप से स्वस्थ होने के संकेत – Pratidin Rajdhani

कॉनवे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ”सबसे पहले, मैं इस व्यवस्था में मेरा समर्थन करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना अब भी मेरी प्राथमिकता है और मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत दिलाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”

ये खबर भी पढ़ें : कौन हैं सोभिता धूलिपाला? ‘मेड इन हेवन’ – Pratidin Rajdhani

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी स्‍कॉट वेनिंक ने कहा, ”न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के लिए प्रतिबद्ध होने के डेवोन के निर्णय से हम खुश हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।” कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से खेलते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आजादी की लड़ाई लड़ने वाले वो वीर, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलमर्ग की खूबसूरती का अनुभव करें, इस गर्मी में जम्मू-कश्मीर का जादू देखें इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका Vivo Y39 5G: तेज़ स्पीड, दमदार बैटरी, शानदार स्टाइल गर्मियों में पिएं खीरा कांजी, सेहत और ताज़गी दोनों पाएँ