Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

आधार कार्ड नंबर के लिए ये चीज नहीं होगी जरूरी, बिना आईडी होगी वेरिफाई

आधार कार्ड नंबर के लिए ये चीज नहीं होगी जरूरी, बिना आईडी होगी वेरिफाई

आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, जिसे हर किसी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता है। क्योंकि आधार कार्ड नंबर की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड किया जा सकता है। ऐसे में आधार कार्ड यूजर्स को मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता। मास्क्ड आधार को आईडी वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अब आप पूछेंगे कि आखिर मास्क्ड आधार कार्ड क्या हैं, तो बता दें कि मास्क्ड आधार एक सुरक्षित तरीका है जिससे आप अपना पूरा आधार नंबर साझा किए बिना अपनी पहचान को वेरिफाई कर सकते हैं।

 ये खबर भी पढ़ें : आधार कार्ड नंबर के लिए ये चीज नहीं होगी जरूरी, बिना आईडी होगी वेरिफाई

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
सबसे पहले, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं।
वेबसाइट पर “लॉगिन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपने आधार नंबर और कैप्चा को सही ढंग से दर्ज करें।
आपके आधार से लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
इसके बाद इसे दर्ज करना होगा।
लॉगिन होने के बाद, “आधार डाउनलोड करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
डाउनलोड करते समय, “मास्क्ड आधार” का ऑप्शन पर क्लिक करें।
डाउनलोड किए गए मास्क्ड आधार पर आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक छिपे होंगे, जिससे आपकी सुरक्षा बढ़ जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : मनचाहे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे ग्राहक Updated Classic 350

पूरा आधार नंबर देना जरूरी नहीं
मास्क्ड आधार का इस्तेमाल केवल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है, न कि किसी अन्य मकसद के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके लिए किसी संस्था को अपना पूरा आधार नंबर देना जरूरी हो जाता है, तो आपको सावधान रहना चाहिए। साथ ही विश्वसनीय सोर्स के साथ ही आधार कार्ड नंबर शेयर करना चाहिए। मास्क्ड आधार कार्ड की मदद से आप आधार सिक्योिरिटी को मजबूत बना सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भारत के 7 शहर, जहाँ आपको स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करना चाहिए

क्या है आधार कार्ड
हर एक आधार कार्ड का एक यूनीक 12 डिजिट कोड होता है। यह यूनीक डिजिट कोड बायोमेट्रिक पहचान के साथ आता है। इसमें यूजर्स की आइरिश और फिंगरप्रिंस पहचान होती है, जिसे बायोमेट्रिक आइडेंटिटी कहा जाता है। यूजर्स की सुविधा के लिए UIDAI की ओर से नई मोबाइल ऐप जारी की है। इसे mAahdaar के नाम से जाना जाता है। इसे एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आधार को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देने के लिए मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : पोलैंड के विश्वविद्यालय जहां आप पढ़ना चाहेंगे – Pratidin Rajdhani

12 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button