Join us?

खेल

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में कमाल करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

ये खबर भी पढ़ें : गोलियों की आवाज से दहला बर्मिंघम, 2 अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे 7 की मौत

कुसाले ने 451.4 का कुल स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहते हुए देश को एक और पदक दिला दिया। यह पहली बार है जब भारत को इस स्पर्धा में ओलंपिक पदक मिला है।

ये खबर भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण : सबसे स्वच्छ वार्ड में 30 लाख, द्वितीय में 25 लाख, तृतीय में 20 लाख के कार्य वार्डो को करेंगे सम्मानित

इसके साथ ही भारत को अब तक तीनों पदक निशानेबाजी में ही मिले हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पेरिस खेलों में धमाल मचाने वाले स्वप्निल ने बताया था कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की तरह रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Importance of water to our health – Local News 11

स्वप्निल क्वालिफिकेशन राउंड में 590 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे थे, लेकिन फाइनल में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।

ये खबर भी पढ़ें : ITR Filing: फाइल करते समय ऐसे करें HRA छूट का दावा

इस स्पर्धा में तीन पोजिशन में शूटर्स को निशाना लगाना होता है। इनमें नीलिंग यानी झुककर/बैठकर, लेट कर और खड़े होकर निशाना लगाना होता है। स्वप्निल बताते हैं कि उन्हें किसी भी परिस्थिति में खुद को शांत रखने की प्रेरणा धोनी से मिली है।

ये खबर भी पढ़ें : सुमन ने धागों से रफू कर दी गरीबी

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button