Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

सैमसंग के फ्लैगशिप फोन पर मिल रहा डिस्काउंट, दिवाली सेल में होगी अच्छी बचत

नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर अगर आप हाई-एंड स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह मौका अच्छा साबित हो सकता है। ईकॉमर्स साइट्स पर अच्छे-खासे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अमेजन से दीवाली सेल में खरीदारी करने पर अच्छी-खासी बचत हो सकती है। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 256GB की कीमत अमेजन पर घटा दी है। इस प्रीमियम फोन पर 50 प्रतिशत की मिल रही है, जो इसे त्यौहारी सीजन में आपके लिए बेस्ट डील बन सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी

अमेजन दीवाली सेल से सस्ते में खरीदें

Samsung Galaxy S23 Ultra के 256GB वेरिएंट की कीमत पहले 1,49,999 रुपये थी, लेकिन अब अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस सिर्फ 74,999 रुपये में लिया जा सकता है। यह हैंडसेट उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो डिवाइस पर दमदार कैमरा के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ मल्टीटास्किंग वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : करवा चौथ पर Katrina Kaif की फोटो फंस कर रहे वायरल – Pratidin Rajdhani

एडिशनल बैंक और एक्सचेंज ऑफर

फ्लैट 50 प्रतिशत छूट के अलावा अमेजन इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 7,000 रुपये से शुरू होने वाली मासिक EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा अमेजन एक्सचेंज ऑफर भी इस पर मिल रहा है। अगर पुराने फोन की कंडीशन सही है तो 53,000 रुपये और कम हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani

Samsung Galaxy S23 Ultra:स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: फोन में 6.8 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। इसमें AOD फीचर भी दिया गया है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है। इसे Adreno 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani

मेमोरी और स्टोरेज: डिवाइस 12GB तक रैम और 1TB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है, जो कि अपग्रेडेबल है।

कैमरा: हैंडसेट में पीछे की तरफ 200MP क्वाड-कैमरा सेटअप (200MP+10MP+10MP+12MP) और वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 12MP फ्रंट शूटर से लैस है।

ये खबर भी पढ़ें : देर रात केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

बैटरी: फ्लैगशिप फोन में 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। जो 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे फैंटम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम, लेवेंडर, ग्रेफाइट, स्काई ब्लू, रेड और BMW M एडिशन में खरीदा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिये आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button