टेक-ऑटोमोबाइल
बारिश में आपके भी कार के शीशे में जम जाता है फॉग और नहीं दिखता आर-पार?
बारिश में आपके भी कार के शीशे में जम जाता है फॉग और नहीं दिखता आर-पार?
संभव है कि हेडलाइन पढ़ते ही आपने सोचा हो कि भला यह कैसे हो सकता है कि किसी को अपनी गाड़ी का वाइपर इस्तेमाल करना न आता हो. आप शक कर सकते हैं, मगर ये खबर पढ़ने के बाद आप भी मान जाएंगे कि बहुतेरे लोगों यह नहीं मालूम होता कि कितनी तेज बारिश में कार के वाइपर को कैसे यूज करना है.
देशभर में मानसून सक्रिय हो चुका है. कहीं पर भारी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश के दौरान गाड़ी चलाना आसान काम नहीं होता. सड़कों पर पानी भरने से हादसों का खतरा तो रहता ही है, साथ ही बारिश में विजिबिलिटी कम होने से सफर में ज्यादा समय भी लगता है. बारिश में बिना विंडशील्ड वाइपर (windshield) के तो कार चलाई ही नहीं जा सकती है. अगले शीशे पर गिर रहे पानी को हटाने के लिए हम सभी वाइपर का उपयोग करते हैं. तो चलिए बताते हैं कि इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.