
इन वार्डों में घरेलू नल कनेक्शन वाटर मीटर कार्य पूर्ण, जिन्हें नहीं मिला उनके लिए है ये खबर
इन वार्डों में घरेलू नल कनेक्शन वाटर मीटर कार्य पूर्ण, जिन्हें नहीं मिला उनके लिए है ये खबर
रायपुर। नगर पालिक निगम, रायपुर के जोन 10 जोन कमिष्नर रमेश जायसवाल ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा अमृत मिशन के तहत राजेन्द्र नगर में निर्माण कार्य पूर्ण कर राजेन्द्र नगर कमाण्ड एरिया जोन क्रमांक 10 क्षेत्रांतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50, लेफ्टिनेंट अरविन्द दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 के प्रस्तावित क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूशन वाटर सप्लाई पाईप लाईन बिछाये जाने व घरेलू नल कनेक्शन वाटर मीटर सहित प्रदाय किये जाने का कार्य पूर्ण करते हुए टेस्टिंग एवं कमिशनिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। जो हितग्राही किसी कारणवश घरेलू नल कनेक्शन नहीं ले पाये हैं वे 10 जुलाई 2024 तक संबंधित क्षेत्र के जोन 10 जोन कार्यालय के जल विभाग में संपर्क कर सम्पत्ति कर एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रुप से आवेदन के साथ प्रस्तुत करेंगें। ताकि अतिशीघ्र नल कनेक्शन प्रदाय किया जा सके। इस अवधि के पश्चात् अमृत मिशन योजना से इन क्षेत्रों में नल कनेक्शन प्रदान नहीं किया जायेगा। तथा निर्धारित अवधि के पश्चात् नल कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर नगर निगम द्वारा निर्धारित शुल्क के भुगतान पश्चात् ही घरेलू नल कनेक्शन दिया जायेगा। नियमित जल प्रदाय के दौरान पानी कम आने, प्रेशर की कमी, लीकेज आदि की सूचना भी कार्यालयीन समय सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक कर्मचारियों श्री दिलीप साहू मो. नं. 8889011069, श्री आषीष पटेल मो. नं. 7389340463, श्री युधिष्ठिर सेन को उनके मो. नं. 8959086559 पर दी जा सकती है।
