
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। 28 जून को “डॉ. अंबेडकर बिजनेस कॉन्क्लेव” का भव्य आयोजन होटल सायाजी, तेलीबांधा (मैग्नेटो मॉल के पास) में किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समावेशी विकास, उद्यमिता को बढ़ावा देना और वंचित वर्गों को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का आयोजन दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DICCI), छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा किया जा रहा है।
इस कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी । कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए विशेष अतिथियों में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, आदिवासी कार्य मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल, डिक्की के संस्थापक चेयरमैन पद्मश्री डॉ. मिलिंद कांबले , डिक्की के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री रवि कुमार नारा, सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव डांगी , वेस्टर्न इंडिया प्रेसिडेंट संतोष कांबले , राजेश पासवान विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा, प्रेरक वक्तव्य और बिजनेस नेटवर्किंग सेशन शामिल रहेंगे। यह कॉन्क्लेव उन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगा जो उद्यमिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सपना देखते हैं।
छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष अभिनव सत्यवंशी और मेंटर मनीष बौद्ध की अगुवाई में इस आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल दलित उद्यमिता को नई पहचान मिलेगी, बल्कि यह आयोजन प्रदेश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में भी मील का पत्थर साबित होगा।