
जॉब - एजुकेशन
Trending
रायपुर की डॉक्टर लावण्या ने नीट सुपर स्पेशलाइजेशन में 462 रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान
रायपुर । सफायर ग्रीन महुआ निवासी डॉक्टर लावण्या ने नीट सुपर स्पेशलाइजेशन परीक्षा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए एमसीएच स्थान बनाया है ।

अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में 462 रैंक हासिल की है। इस तरह उपलब्धि हासिल कर डॉक्टर लावण्या ने परिवार और प्रदेश के लिए गौरव हासिल किया है। वह सैफायर ग्रीन महुआ में प्रभाकर राव की सुपुत्री हैं, जिन्होंने पहले एमबीबीएस की उपाधि जयपुर से और एम एस की उपाधि इंदौर से प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी पारिवारिक मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
