लाइफ स्टाइल

दूध की जगह इन चीजों की चाय पीना हो सकता है फायदेमंद

नई दिल्ली। दोस्तों के साथ गपशप हो या टाइम पास करना हो, चाय हमारे हर पल को खास बनाती है। यह न सिर्फ हमारे दिन की शुरुआत को रिफ्रेशिंग बनाती है, बल्कि एक खास तरह का सुकून भी देती है। यही वजह है कि चाय हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। ऐसे में चाय के अनेक रूपों के साथ, हर किसी का दिल जीतना बहुत ही आसान है।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी

अनेक तरह के फ्लेवर और वैरायटी में मिलने वाली चाय अपने तरह की अलग महक, मिठास और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। हालांकि, सबसे ज्यादा दूध वाली चाय ही पी जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चाय के बारे में बताने वाले हैं, जो स्वादिष्ट भी होती हैं और हेल्दी भी। दूध वाली चाय की जगह रोजइन्हें पीने से न केवल मूड फ्रेश रहता है, बल्कि कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। आइए जानते हैं, दूध वाली चाय के कुछ हेल्दी विकल्प।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratidin Rajdhani (@pratidinrajdhani)

ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन बने

लैवेंडर चाय
लैवेंडर चाय मानसिक शांति और तनाव को कम करने में मददगार होती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण नींद में सुधार करते हैं। यह चाय काफी रिलैक्सिंग होती है, जिसके कारण इसे पीने से शरीर को आराम का एहसास होता है।

ये खबर भी पढ़ें : SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: ssc.gov.in पर डाउनलोड करें सीएचएसएल टियर एग्जाम आंसर-

हर्बल चाय
कैमोमाइल और पुदीना की हर्बल चाय पाचन को बेहतर बनाती हैं और मानसिक शांति देती हैं। दूध के साथ इनका स्वाद और भी बढ़ जाता है, खासकर सर्दियों में यह ठंडक और आराम प्रदान करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 16 से कम उम्र  के बच्चे अब नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें किस देश में पारित हुआ विधेयक

दालचीनी चाय
दालचीनी चाय पाचन में मदद करती है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है। यह शरीर को गर्मी देती है और ऊर्जा से भरपूर होती है। दूध के साथ दालचीनी चाय एक बेहतरीन और सेहतमंद विकल्प बन जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा”के स्नेहिल सृजन- शीत ऋतु – Pratidin Rajdhani

बादाम चाय
बादाम चाय में प्रोटीन और विटामिन-ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। यह चाय हेल्दी और क्रीमी होती है, जो काफी स्वादिष्ट लगती है।

ये खबर भी पढ़ें : चांदी के पायल के एंसे सुंदर डिज़ाइन जो बच्चो को लगेंगे बेहद सुंदर – Pratidin Rajdhani

मसाला चाय
मसाला चाय को बनाने में अदरक, इलायची, लौंग, दारचीनी और काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। यह शरीर को गर्मी और ताजगी देती है। पानी में इन चीजों को उबालकर इसे बनाया जाता है। यह सर्दी-जुकाम से बचाने में मदद करती है और पाचन को भी बेहतर बनाती है।

ये खबर भी पढ़ें : घर के वास्तु के मुताबिक किस दिशा में रसोईघर बनाना सबसे ज्यादा शुभ – Pratidin Rajdhani

ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसे पीने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है। इसलिए दूध वाली चाय की जगह इसे पीना पाचन और हार्ट के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस Full Highlight गारंटी है हंसी की बौछार, ये वेब सीरीज हैं धमाकेदार कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस – Vivo T3x 5G गुड़ी पड़वा के स्वाद का संगम पारंपरिक व्यंजन