
नशीली दवाई के सप्लायर की गिरफ़्तारी, प्रतिबंधित नशीली टैबलेट जब्त
नशीली दवाई के सप्लायर की गिरफ़्तारी, प्रतिबंधित नशीली टैबलेट जब्त
रायपुर। 8 अगस्त 24 को सकरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अटल आवास सकरी निवासी पिंटू उर्फ विशेष टंडन अपने घर में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बिक्री कर रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर उमेश कश्यप को अवगत करा कर एवं कार्यवाही हेतु मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर उमेश प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में टीम तैयार कर मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु अटल आवास सकरी स्थित पिंटू उर्फ विशेष टंडन के मकान में रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी पिंटू उर्फ विशेष टंडन अपने साथी बादशाह उर्फ इरफान खान निवासी नारियल कोठी के साथ मिलकर नशीली प्रतिबंध टैबलेट बिक्री करते मिला आरोपियों के कब्जे से 800 नाग टेबलेट जिन्हें उनके द्वारा ₹100 प्रति टैबलेट के हिसाब से ₹80000 में बेचे जाने की बात स्वीकार की दोनों आरोपियों के पास से 800 नग नाइट्रोसन 10 टेबलेट एवं बिक्री रकम कल 1890 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय आदेश से जेल दाखिल किया गया है दोनों आरोपियों का नाम पिंटू उर्फ विशेष टंडन पिता लक्ष्मी नारायण टंडन उम्र 22 वर्ष निवासी अटल आवास सकरी तथा बादशाह उर्फ इरफान खान पिता अयूब खान उम्र 21 वर्ष निवासी नारियल कोठी अटल आवास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

