पंजाब
Trending

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में डीएसपी गुरशेर की बर्खास्तगी तय, एसएससी काे भेजी मंजूरी

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने दी जानकारी

चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस की हिरासत के दौरान गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में पंजाब सरकार ने डीएसपी स्तर के अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त करने की मंजूरी पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन को भेज दी है। यह जानकारी सोमवार को हाई काेर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने दी है।

सोमवार को हाई कोर्ट में सरकार ने बताया कि इस मामले में डीएसपी गुरशेर सिंह का बर्खास्त की फाइल पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन को भेज दी गई है। यह कार्रवाई इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। मोहाली के तत्कालीन एसएसपी विवेकशील सोनी के बारे में हाई कोर्ट ने कहा कि वह उस जिले के मुख्य अधिकारी थे। उन्हें भी निलंबित किया जाना चाहिए। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि एसआईटी ने उनकी कोई भूमिका नहीं बताई है। उन्हें पहले ही पब्लिक डीलिंग के पद से हटाया जा चुका है। इसके साथ हाई कोर्ट ने लॉरेंस को लंबे समय तक सीआईए खरड़ में रखने संबंधी सवाल उठाया। कोर्ट ने कहा कि इस चीज की भी जांच होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मार्च, 2023 में एक इंटरव्यू सामने आया था। जांच रिपोर्ट के मुताबिक लाॅरेंस ने यह इंटरव्यू उसने सीआईए की हिरासत से दिया था। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाने की बात कबूली थी। इसके बाद सवाल उठा था कि जेल में बंद गैंगस्टर कैसे इंटरव्यू दे सकता हैं। पंजाब पुलिस की एसआईटी की जांच में इसकी पुष्टि हुई है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इंटरव्यू देने की सुविधा डीएसपी गुरशेर सिंह ने मुहैया कराई थी।इसके बाद 25 अक्टूबर को डीएसी गुरशेर सिंह के साथ छह अन्य अधिकारी निलंबित किए गए थे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में पौधे लगाने के लिए वास्तु टिप्स किडनी डिटॉक्सीफिकेशन करना है? जानिए ये कमाल के मॉर्निंग ड्रिंक्स। हीरो सुपर स्प्लेंडर बजट कीमत और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च एक छात्र एक लैपटॉप योजना 2025: 5 आसान चरणों में पाएं