देश-विदेश
Trending

दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा के चलते, कई उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित

नई दिल्ली। शीतलहर के बीच शुक्रवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घने कोहरे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दी। कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाने से दृश्यता शून्य हो गई है। कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे के बीच दिल्ली की हवा भी खराब स्थिति में पहुंच गई है। इसीलिए ग्रेप 3 की पाबंदियां फिर से लागू हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों और उड़ानों पर भी घने कोहरे का असर दिखने को मिल रहा है। करीब 26 ट्रेनें देर से चल रही है।

शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से भी बादल छाए रहने की संभावना है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार से दो दिन के लिए घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शनिवार रात के समय बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 600 मीटर रही, जबकि पालम एयरपोर्ट पर आठ बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई।

कई उड़ाने भी रही प्रभावित

आज सुबह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई। इसके कारण 150 से अधिक उड़ानें तथा लगभग 26 ट्रेनें विलंबित हुईं। विमानन वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 ने बताया कि उड़ानों में औसतन 41 मिनट की देरी हुई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने आज सुबह एक अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण उड़ानों का प्रस्थान “प्रभावित” हुआ है।

रविवार को हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में रविवार को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को घना कोहरा छाया रहेगा। रविवार को बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

प्रदूषण का स्तर में बढ़ोतरी, एक्यूआई 409 दर्जठंड, कोहरे के साथ दिल्ली में प्रदूषण की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के पार पहुंचने के कारण सी एक्यूएम ने ग्रेप तीन की पाबंदियां लागू की दी। शुक्रवार को एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। माना जा रहा है कि आयोग ग्रेप चार की पाबंदियां लागू कर सकता है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इतनी गर्मी और बढ़ती उम्र में भी आंखों का ध्यान रखे इससे वास्तु बताए मटका रखने की सही जगह ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी