मध्यप्रदेश

मप्र के भिण्ड जिले में डंपर ने खड़े लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 7 की मौत और 18 घायल

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में इटावा रोड पर जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 18 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। लोडिंग वाहन को टक्कर मारने के बाद डंपर ने बाइक को भी चपेट में ले लिया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। हादसे के शिकार सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से अपने गांव भवानीपुरा लौट रहे थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। डंपर ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। हाईवे को सिक्सलेन बनाने की मांग करते हुए कलेक्टर, एसपी और सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। दुर्घटना की जानकारी लगते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी असित यादव, एसडीएम अखिलेश शर्मा, डीएसपी दीपक तोमर वहां पहुंचे और लोगों से बातचीत की। उनकी मांग ऊपर पहुंचाने का भरोसा दिलाया। करीब चार घंटे बाद जाम खुल सका। इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए चार थानों का पुलिस बल बुलाया गया था। इससे पहले कलेक्टर श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले। वहां मौजूद परिजन से बात की।
जानकारी के मुताबिक, जवाहरपुरा निवासी राकेश जाटव के बेटे की शादी सोमवार को थी। इसमें शामिल होने के लिए भवानीपुरा गांव से उनके ससुराल पक्ष के लोग भी आए थे। मंगलवार सुबह सभी भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। उनको छोडऩे आए लोग भी वहीं खड़े थे। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। भिंड जिला अस्पताल में 7 घायला का इलाज जारी है। वहीं, 6 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। अन्य को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज गया।
मृतकों में 21 वर्षीय अरुण पुत्र वीरेंद्र कौशल, 55 वर्षीय गुड्डी कौशल, 56 वर्षीय राजकुमारी जाटव, 24 वर्षीय प्रद्युम्न जाटव, 22 वर्षीय हेमलता पत्नी प्रद्युम्न जाटव, 11 वर्षीय मोहिनी जाटव और 52 वर्षीय सरोज जाटव सभी निवासी भवानीपुरा शामिल हैं। मृतक अरुण भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह घर का एकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। वहीं, राजकुमारी आंगनबाड़ी सहायिका थीं। उनके परिवार में एकमात्र बेटा मनोज है। गुड्डी के पति ओमप्रकाश कौशल सरकारी विभाग में क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं। परिवार में चार बेटियां और एक बेटा अभिषेक है। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है । प्रद्युम्न और हेमलता की शादी 15 जुलाई 2024 को हुई थी। प्रद्युम्न के माता-पिता गुजर चुके हैं। एक बड़ा भाई है। हेमलता अपनी दो बहनों के साथ शादी में शामिल होने आई थी। हादसे के समय छोटी बहन शिवानी उसके साथ मौजूद थी जबकि दूसरी बहन काजल शादी वाले घर में थी।
जवाहरपुरा निवासी राकेश बंसल (जाटव) के बेटे सूरज का सोमवार को मडंप कार्यक्रम था। शहर के वार्ड 26 निवासी प्रद्युम्न जाटव (25) सोमवार को स्वजन और रिश्तेदारों के साथ भात देने आए थे। रात में कार्यक्रम के बाद मंगलवार सुबह पांच बजे सभी लोग लोडिंग में बैठकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। कुछ लोग बैठ भी गए थे। इसी दौरान इटावा की तरफ से तेज गति में एक ट्राला क्रमांक एमपी क्रमांक एमपी 07 एचबी 7012 आया और हाइवे किनारे खड़े लोडिंग वाहन को चपेट में ले लिया। लोडिंग वाहन 50 फीट दूर बिजली के खंभे से टकराकर रुक गया। ट्राला एक बाइक सवार को भी करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। पहिया के नीचे बाइक फसने से ट्राला की गति कम हुई तो चालक और हेल्पर मौके से भाग गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया है। विधायक और एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। हंगामे के कारण कुछ समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि इस दुर्घटना में कुछ लोगों के असामयिक निधन का समाचार मिला है। दुर्घटना में काल कवलित मृतकों के सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल नागरिकों के समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए भिंड जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। सड़क दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि और गंभीर घायलों को एक एक लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप लम्बी छुट्टी के लिए हैं तैयार देखिये Full Trip Plan आलिया भट्ट की शादी के बाद नेट वर्थ जान कर हो जएंगे हेरान Hyundai Creta खरीदने की प्लानिंग? जानें पूरी EMI, कीमत और फीचर्स नींबू और शहद अगर आपने जीवन पे अमल करले तो अमृत से कम नही