छत्तीसगढ़
Trending

दुर्ग के एएसआई ने पुलिस ऑपरेशन इवेंट में मारी बाजी, ऑल इंडिया मीट में जीता सिल्वर मेडल

दुर्ग (रोहितास सिंह भुवाल): 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 में दुर्ग रेंज के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) धरम भूआर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस ऑपरेशन इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों की पुलिस टीमों और अर्धसैनिक बलों से कुल 1228 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी साइंटिफिक एड्स टू इन्वेस्टिगेशन और डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किए।

पुलिस महानिरीक्षक ने दी बधाई दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की मेहनत और समर्पण ने यह सफलता दिलाई है, जिससे छत्तीसगढ़ पुलिस का गौरव और सम्मान बढ़ा है। कड़ी मेहनत से मिली सफलता एएसआई धरम भूआर्य का चयन पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के मार्गदर्शन में हुआ था। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से न सिर्फ छत्तीसगढ़ पुलिस बल्कि पूरे दुर्ग रेंज का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पुलिस बल के अन्य सदस्यों को भी प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आपके Budget रखते हुए ख्याल TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी के साथ बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले अपनी Holi को बनना चाहते हैं शानदार तो जाइये इन जगहों पर होलिका दहन 2025: राशि अनुसार करें ये उपाय,मिलेगी अपार सफलता