मध्यप्रदेश

विभिन्न मांगों को लेकर आज कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्थाई कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी और अंशकालीन कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज (रविवार को) मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले भोपाल के अंबेडकर जयंती मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री काे ज्ञापन सौंपेंगे। मप्र कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण और अनियमित कर्मचारियों को पेंशन सुविधा शामिल है। साथ ही स्थाई कर्मियों को 10 लाख रुपये की ग्रेच्युटी का भुगतान और सभी कर्मचारियों को मेडिकल एवं बीमा सुविधा की मांग भी की गई है।
उन्होंने कहा कि अन्य प्रमुख मांगों में अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर रेट पर वेतन, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 21,000 रुपये न्यूनतम वेतन और सभी श्रेणी के कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ शामिल है। ये मांगें लंबे समय से राज्य सरकार के समक्ष लंबित हैं। सरकार द्वारा मांगों पर कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में असंतोष है। धरने में प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी शामिल होंगे। सभी प्रतिभागी सुबह 11 बजे आंबेडकर जयंती मैदान में एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव Maruti Wagon R: 2 लाख की डाउन पेमेंट पर कितनी पड़ेगी EMI?