मनोरंजन

Entertainment News : अब इनके लिए भी हो गया थिएटर तैयार, ले पाएंगे फिल्मों का मजा

Entertainment News : अब इनके लिए भी हो गया थिएटर तैयार, ले पाएंगे फिल्मों का मजा

भारत सरकार ने विजुअली इंपेयर्ड और हियरिंग इंपेयर्ड (जो लोग देख या या सुन नहीं सकते) लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाघरों में ऐसे लोगों के लिए फीचर फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान कुछ नए दिशानिर्देश जारी किया, ताकि जो लोग देखने या सुनने सक्षम नहीं हैं वे भी सिनेमा का अनुभव और आनंद ले सकें। गौरतलब है कि बीते माह ही सरकार इन लोगों के लिए गाइडलाइन तैयार करने के लिए 15 फरवरी तक सभी पक्षों से सुझाव मांगे थे, जिसके बाद अब सरकार ने अब यह फैसला लिया है।

जारी किया गया बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया, ‘आज दिव्यांगजनों के लिए नए-नए मौके और हर जगह उनकी पहुंच बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि देश में हर व्यक्ति सशक्त हो और समाज में सबको समानता मिले। ताकि सहयोग की भावना से हमारा समाज एक साथ मिलकर आगे बढ़े।’
मिलेगी ये सुविधा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी फीचर फिल्मों को तय समयसीमा के भीतर पहुंच नए मानकों का पालन करना होगा, जिसके अनुसार जो लोग सुनने में सक्षम नहीं है उनके लिए कम से कम एक क्लोज्ड कैप्शनिंग की सुविधा हो। यानी फिल्म के ऑडियो को स्क्रीन पर हर सीन के दौरान पढ़ा जा सके। वहीं, जो लोग देखने में अक्षम हैं उनके लिए ‘आडियो कैप्शनिंग’ की सुविधा हो। ताकि ऐसे लोग फिल्म के सीन को बेहतर ढंग से समझने में आसानी हो।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एथनिक लुक में अनुपमा का ग्लैमरस अंदाज़ Skoda की ये कार कम दाम में भी दमदार, चले भी शानदार मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone