Entertenment news: इस वजह से बिपाश नहीं दिखाती बेटी का चेहरा
Entertenment news: इस वजह से बिपाश नहीं दिखाती बेटी का चेहरा
करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में करण ने एक आईएएफ अधिकारी ‘स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल’ की भूमिका निभाई है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन कर रही है। हाल ही में एक बातचीत में दौरान करण ने अपनी बेटी ‘देवी’ के बारे में बात की। उन्होंने देवी का चेहरा न दिखाने की वजह का खुलासा किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देवी का चेहरा दिखाने की नहीं है इजाजत
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी का जन्म नवंबर 2022 में हुआ था। दोनों स्टार्स आए दिन अपनी बेटी की कई प्यारी झलकियां साझा करते रहते हैं। हालांकि, किसी भी तस्वीर में उनकी बेटी देवी का चेहरा सही से नजर नहीं आता है। करण ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पत्नी बिपाशा ने मना किया है कि अभी हम किसी को देवी का चेहरा नहीं दिखाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बिपाशा ने अभी इसकी इजाजत नहीं दी है और जब तक मेरे पास इजाजत नहीं है, तब तक मैं उसका चेहरा नहीं दिखा सकता और ये सही भी है।’
