
रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये द्वारा लेखा परीक्षण की द्वीतीय तिथि 7 फरवरी 2025 तक प्रस्तुत किए गए रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों के लेखा रजिस्टरों की जांच रायपुर नगर निगम के लिए गठित व्यय अनुवीक्षण व लेखा परीक्षण टीम के साथ कार्यालय जिला पंचायत के व्यय अनुवीक्षण सेल में व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया। तथा समक्ष में व्यय अनुवीक्षण टीम को परिणामों की घोषणा के पश्चात अंतिम लेखा प्राप्त करने हेतु आयोग की गाइडलाइन और दिशा निर्देशों के अनुरूप उचित रीति से अभ्यर्थियों द्वारा लेखा लिए जाने एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में सभी व्यय संपरीक्षकों को निर्देश व्यय प्रेक्षक द्वारा दिए गए।
