
बॉलीवुड फिल्मों के फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे इंतजार, छुट्टियों पर रिलीज के लिए मारामारी
बॉलीवुड फिल्मों के फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे इंतजार, छुट्टियों पर रिलीज के लिए मारामारी
बॉलीवुड फिल्मों के फैन्स बड़ी बेसब्री से 15 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस इंतजार की एक नहीं तीन-तीन वजहें हैं क्योंकि स्वतंत्रता दिवस वाला वीकेंड बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में लेकर आ रहा है. 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल इसी दिन रिलीज हो रहा है, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनकी गैंग एक नए भूतिया एडवेंचर पर निकलने के लिए तैयार हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अक्षय कुमार इसी दिन तापसी पन्नू और एमी विर्क के साथ ‘खेल खेल में’ लेकर भी 15 अगस्त को ही आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनका कॉमिक अंदाज जनता को एंटरटेनमेंट के सॉलिड डोज की उम्मीद कर रहा है. अक्षय की फिल्म के साथ ही उनके अच्छे दोस्त जॉन अब्राहम भी, शरवरी वाघ के साथ अपनी फिल्म ‘वेदा’ लेकर आ रहे हैं. यानी 15 अगस्त को थिएटर्स में जनता की भीड़ जुटाने की पूरी व्यवस्था है. लेकिन सवाल ये है कि इस हफ्ते क्या?
बिना बड़ी फिल्मों के गुजरते शुक्रवार
15 अगस्त को भले बॉलीवुड के चर्चित स्टार्स की तीन फिल्में आ रही हों, लेकिन इस शुक्रवार, यानी 9 अगस्त को एक भी ऐसी फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हो रही, जिसके लिए दर्शकों में किसी भी तरह की एक्साइटमेंट हो. बीते शुक्रवार, 2 अगस्त को भी थिएटर्स का यही हाल था. अजय देवगन और तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ थिएटर्स में रिलीज हुईं जरूर. मगर इन फिल्मों में इतनी जान ही नहीं थी कि जनता को थिएटर्स तक खींच सकें. दोनों ही फिल्में बहुत बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही हैं.
थिएटर्स में रिलीज होने वाली आखिरी एक्साइटिंग बॉलीवुड फिल्म, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ थी, जो 19 जुलाई को रिलीज हुई थी. यानी एक्साइटिंग फिल्मों की अगली खेप आने से लगभग महीना भर पहले. और ये सिर्फ एक-दो महीने की बात नहीं है. बल्कि लॉकडाउन के बाद से ऐसा खूब हो रहा है. जबकि दूसरी तरफ छुट्टियों वाले हफ्तों में फिल्में रिलीज करने के लिए बॉलीवुड मेकर्स में ऐसी होड़ मची हुई है कि पिछले दो साल में कई बार, अनाउंस की हुई रिलीज डेट से महीना भर पहले फिल्मों की नई डेट शेयर की गई है.

