छत्तीसगढ़
फन एंड फेस्टिव पर बाहर कचरा फेंकने पर जुर्माना
फन एंड फेस्टिव पर बाहर कचरा फेंकने पर जुर्माना
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 4 स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त सफाई सम्बंधित जनशिकायत स्थल निरीक्षण के दौरान सही पाए जाने और दुकान का कचरा बाहर फेंके जाने की जनशिकायत सही मिलने पर नगर निगम जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के पंडरी क्षेत्र में फन एंड फेस्टिव दुकान के सम्बंधित संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर ने 500 रूपये का जुर्माना कर एवं सफाई करवाकर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्राप्त सफाई सम्बंधित जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया.