फिरोजाबाद की क्रिकेटर सोनम यादव एशिया कप में पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के, लिए 4 विकेट
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद शहर की क्रिकेटर सोनम यादव ने रविवार को मलेशिया में हो रहे एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 6 रन देते हुए 4 विकेट लेकर देश, प्रदेश के साथ फिरोजाबाद जिले का नाम रोशन किया है। क्रिकेटर सोनम यादव फिरोजाबाद शहर के राजा का ताल की रहने वाली है। मलेशिया में अंडर-19 महिला एशिया कप खेला जा रहा है। रविवार को पहला मैच पाकिस्तान और भारत टीम के मध्य हुआ। इसमें पहले पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी की। भारतीय टीम की तरफ से सोनम यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 6 रन देकर पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला साथ ही यह मैच भी भारतीय टीम ने जीता है। बेटी का मैच देखने के लिए परिजन सुबह से ही टीवी पर चिपके रहे। सोनम यादव के बेहतरीन प्रदर्शन से हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया। क्रिकेटर सोनम यादव के भाई अमन यादव ने बताया कि वह बहन को तैयारी कराने के लिए स्टेडियम लेकर जाते थे। आज उनकी बहन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप खेल रही है। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। पहले ही मैच में उसने पाकिस्तानी टीम के छक्के छुड़ा दिए। पिता मुकेश यादव व मां गुड्डी देवी का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। पिता का कहना है कि वह तो कारखाने में काम करते थे। कड़ी मेहनत कर आज सोनम ने यह मुकाम पाया है। बेटी को भारत के लिए खेलते हुए देखकर खुशी से फूले नहीं समा रही हूं।