
Hyundai Creta EV का पहला टीजर हुआ जारी
नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जल्द ही मास सेगमेंट की पहली Electric SUV के तौर पर Hyundai Creta EV को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर एसयूवी का पहला टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें किस तरह की जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

जारी हुआ पहला टीजर
हुंडई मोटर इंडिया की ओर से जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Hyundai Creta EV को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से इसके पहले टीजर को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है।
क्या मिली जानकारी
सोशल मीडिया पर जारी किए गए पहले टीजर में सिर्फ एक फोटो को दिया गया है। जिसमें एक चार्जर के साथ लिखा गया है Electric is now Creta। इस चार्जर को एक घर की दीवार पर लगाया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा हुआ है A bold new chapter in electric begins soon. Hyundai CRETA Electric is set to change the way you drive, forever. The countdown to innovation has begun! Coming soon.
कैसा होगा डिजाइन
कंपनी की ओर से अभी एसयूवी को लेकर और कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Hyundai Creta के ICE वर्जन की तरह ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन रखा जाएगा। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल वर्जन वाली एसयूवी की तरह ही इलेक्ट्रिक वर्जन में भी फीचर्स को दिया जाएगा।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
इलेक्ट्रिक क्रेटा में कंपनी की ओर से 45kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 400 किलोमीटर के आस-पास की रेंज मिल सकती है। इसके अलावा भी कंपनी इसमें एक और बैटरी का विकल्प दे सकती है जिससे इसकी रेंज 500 किलोमीटर के आस-पास तक हो सकती है। एसयूवी में सिंगल मोटर का ही विकल्प दिया जा सकता है।
कब होगी लॉन्च
हुंडई की ओर से अभी इसके लॉन्च को लेकर तारीख का एलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Hyundai Creta EV को कंपनी की ओर से 17 जनवरी 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाए।
View this post on Instagram
किनसे होगा मुकाबला
भारत में लगातार इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी कारों और एसयूवी को लॉन्च किया जा रहा है। इसी क्रम में हुंडई भी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने जा रही है। बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली Maruti E Vitara, Tata Nexon EV, Tata Curvv EV, MG ZS EV, MG Windsor EV, BYD Atto 3 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा।