Join us?

छत्तीसगढ़

सामाजिक संस्था एक पहल “और” ने 300 छायादार पौधों का किया वितरण

सामाजिक संस्था एक पहल "और" ने 300 छायादार पौधों का किया वितरण

रायपुर। सामाजिक संस्था एक पहल “और” ने हनुमान चालीसा पाठ समिती (गांधी उद्यान) एवं भारतीय योग संस्थान के साथ संयुक्त रूप से गांधी उद्यान में हनुमान चालीसा पाठ के बाद 300 छायादार पौधों का वितरण किया गया। गार्डन में आए हुए पर्यावरण प्रेमियों ने अपनी जरूरत के हिसाब से पौधे के कर गए।
संस्था के गौरव मंधानी एवं राजकुमार बच्चानी ने जानकारी दी कि संस्था हर वर्ष बरसात के मौसम में 3 महीने तक पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण का सेवा कार्य करती है। जिससे की पर्यावरण को बचाया जा सके। संस्था के किशोर देवानी एवं जीतू अठवानी ने बताया कि संस्था द्वारा यह निशुल्क सेवा रहती है एवं पर्यावरण को देखते संस्था छायादार पौधे वितरित करते है ताकि लोग अपने घरों ,गार्डन में ये पौधे लगाकर सके। संस्था के अध्यक्ष हरीश रोहरा यह जानकारी दी कि वृक्षारोपण/ पौधारोपण कार्यक्रम अगले दो महीनों तक चलता रहेगा। एवं सभी से निवेदन किया कि इन पौधों को अपने घरों के आसपास जरूर लगाए एवं अपने बच्चो की तरह इनका भी ध्यान रखें। आज पौधा वितरण सेवा में संस्था के निम्न सदस्य शामिल हुए। पूनम चावलानी, हर्षा केशवानी, मनीषा अडवानी, पूजा शिवानी, महेश अश्पालिया, गौतम लूलिया, गोपाल दास शादीजा, दीपक केशवानी, अजय रोहरा, प्रकाश नानकनी, जोधाराम वाधवानी, निखिल पारवानी, दीपक पारवानी, सुशील वाधवानी, पम्मन हूंदानी, सोमन पारवानी सेवादार उपस्थित हुए ।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भारत के ये 7 ऐसे शहर जो अमेरिकाके शहर से भी महंगे Sunday को बनाए मजेदार पूरी परिवार के साथ देख सकती है यह Movies सुषमा के स्नेहिल सृजन- आँवला नवमी ब्लड शुगर कंट्रोल करने के 5 बेहद आसान तरीके