

Raipur: पहली बार इस बजट को हर व्यक्ति ने सराहया है क्योकि यह आम लोगो का बजट है हर व्यक्ति को लगा कि यह बजट हमारे लिए है इंकम टैक्स में उम्मीद से ज़्यादा छूट देकर करदाताओ का दिल जीत लिया है ।इस बजट ने किसानों के साथ साथ व्यापारी युवा महिलाओ के लिए अवसर प्रदान किए गए है गलती से इंकम बताना छूट जाना अब अपराध नहीं वरन चार साल में ठीक करने का मौका दिया जा रहा है
ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि वह अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक लाएगी और यह विधेयक सरल भाषा में होगा जिससे इसे करदाता और कर प्रशासक भी समझ सके ।
ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल
साथ ही वित्त मंत्री ने कर अधिकारियों को यह एक संदेश भी दिया है कि करदाता द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न पर पहले विश्वास करें और स्क्रुटनी को न के बराबर करे ।
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान
15.5 लाख करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर से न सिर्फ देश का विकास होगा वरन रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे
अब दो मकान अपने निजी रहवास के लिए रख सकते है उस पर काल्पनिक किराया लागू नहीं होगा इसके अलावा टीडीएस तथा टीसीएस में अनेक प्रकार की रियायतें दे कर सरलीकरण का संदेश दिए है
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान
पहले अगर किसी व्यक्ति ने आयकर का रिटर्न नहीं भरा है तो उसे पर टीडीएस अधिक दर से लगता थी अब यह प्रावधान भी हटा दिया गया है अब केवल ऐसे व्यक्ति जिनके पास पैन कार्ड नहीं है उन पर ही टीडीएस की अधिक डर लगेगी ।
ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani
इस बजट से आने वाले समय में हमारी अर्थव्यवस्था में वृद्धि होने की पूरी संभावना है सरकार ने करो में छूट तथा ऋण के रूप में अतिरिक्त पूंजी देने का प्रस्ताव किया , इन सारे प्रावधानों से बाजार में पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा और व्यापार और व्यवसाय हेतु सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा । जय भारत
सीए चेतन तारवानी
पूर्व अध्यक्ष
इंकम टैक्स बार एसोसिएशन तथा इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया रायपुर
ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani