
इन वजहों से बेटी को सोशल मीडिया पर नहीं रहने देना चाहती रणबीर कपूर की बहन
इन वजहों से बेटी को सोशल मीडिया पर नहीं रहने देना चाहती रणबीर कपूर की बहन
अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। हालांकि, वे जल्द ही ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ सीजन 3 से ऑनस्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में अपने जीवन से जुड़ी कई बातें बताईं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बेटी के सोशल मीडिया अकाउंट पर रखती हैं नजर
उन्होंने बताया कि वे नहीं चाहतीं कि उनकी 13 साल की बेटी समारा साहनी किसी भी सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल करें। इस बातचीत के दौरान रिद्धिमा और उनके पति भरत ने खुलासा किया कि जब ट्रोल उनकी बेटी की तस्वीरों पर टिप्पणी करते हैं तो वे प्रभावित होते हैं। रिद्धिमा ने आगे बताया कि वे अपनी बेटी के सोशल मीडिया पर नजर रखती हैं और चाहती हैं कि वह अपना अकाउंट डिलीट कर दे।
नहीं चाहती बेटी सोशल मीडिया का करे इस्तेमाल
रिद्धिमा ने कहा, “सोशल मीडिया पर ऐसे लोग होंगे जो आपसे प्यार करेंगे या आपको पसंद करेंगे। ऐसे में आपको अपनी चमड़ी मोटी करनी होगी, मुझे नहीं लगता कि 13 साल की बच्ची को मोटी चमड़ी विकसित करने के लिए कहना सही है, लेकिन वह यही विकल्प चुन रही है। वह सोशल मीडिया पर रहना चाहती है। मैं नहीं चाहता कि वह सोशल मीडिया पर रहे।”

