
रायपुर । 28 दिसंबर को ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लकमा के रायपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी और उनसे जुड़े लोगों के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। इसके अलावा धमतरी सहित सात जिलों में ईडी ने रेड मारी। जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दावा किया कि उन्हें शराब घोटाला से जुड़े कई अहम दस्तावेज और कुछ टेक्निकल जानकारी मिली हैं। उसी को आधार बनाकर ईडी ने आज 3 जनवरी काे कवासी लकमा और उनके बेटे को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय बुलाया ।

उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर को पूर्व मंत्री कवासी लखमा उनके बेटे सहित अन्य लोगों के घर ईडी ने मारा था छापा। इस छापे के बाद ईडी ने यह जानकारी दी थी कि शराब घोटाले से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं जो कवासी लखमा से जुड़े हैं। जिसके बाद ईडी ने कवासी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर कवासी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे । जानकारी के अनुसार, ईडी पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेशकर आगे भी पूछताछ जारी रखने के लिए गिरफ्तारी की मांग भी कर सकती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

