देश-विदेश
Trending

देर रात बांग्लादेश में पूर्व योजना मंत्री एमए मन्नान गिरफ्तार

ढाका । बांग्लादेश में पूर्व योजनामंत्री एमए मन्नान को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांच अगस्त को देश छोड़ने के बाद से अब तक करीब 32 पूर्व मंत्रियों, सांसदों और अवामी लीग के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ढाका से छपने वाले बांग्ला अखबार (अंग्रेजी संस्करण) प्रोथोम अलो की खबर के अनुसार, सुनामगंज के पुलिस अधीक्षक एएफएम अनवर हुसैन खान ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पूर्व योजनामंत्री एमए मन्नान को जिले के शांतिगंज उपजिला में रात करीब 10:30 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया। चार अगस्त को प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए हमले को लेकर दो सितंबर को उनके खिलाफ सुनामगंज सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। यह मुकदमा दुआरा बाजार उपजिला निवासी हाफिज अहमद ने दर्ज कराया है। इसमें एमए मन्नान समेत 99 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
200 रुपये से कम में जियो, एयरटेल और Vi के बेस्ट रिचार्ज प्लान पानी में भी चलेगा Moto G96 5G, मिलेंगे दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक बरसात में ट्रेंड में हैं ये पैंट-सूट डिज़ाइन, हर लुक लगेगा स्टाइलिश हर मौके पर परफेक्ट हैं ये मेहंदी डिज़ाइन, सब कहेंगे- कौन है तुम्हारी हिना आर्टिस्ट?