मनोरंजन

Game Changer Day 2 Collection: दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई फिल्म

नई दिल्ली। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर संक्रांति के मौके पर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि आरआरआर के पांच साल बाद राम चरण लीड रोल में वापसी कर रहे थे।
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें प्रभास डबल रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में बाप और बेटा दोनों का किरदार प्रभास ने ही प्ले किया है। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवानी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, श्रीकांत और नासर जैसे कलाकारों ने अहम किरदार की भूमिका अदा की है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के तूफान के बीच रिलीज हुई गेम चेंजर को बॉक्स ऑफिस में अपने पैर जमाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। अभी जिस तरह के आंकड़े नजर आ रहे हैं उससे तो ऐसा ही लग रहा है। अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, आइए जानते हैं।
कितना रहा फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गेम चेंजर ने पहले दिन भारत में 51.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। बेबी जॉन की तुलना में यह ज्यादा जरूर है, लेकिन पुष्पा 2 के सामने कुछ भी नहीं है। वहीं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 15.47 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 66.47 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर ने ओपनिंग डे पर 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 188 करोड़ का कलेक्शन किया है।
क्या RRR जैसा जादू दोहरा पाएंगे राम चरण?
गेम चेंजर ने तेलुगु में 42 करोड़ रुपये, तमिल में 2.1 करोड़ रुपये और हिंदी में 7 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके अलावा फिल्म ने कन्नड़ में 10 लाख रुपये और मलयालम में 3 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म पॉलिटिकल ड्रामे से भरपूर है। इसके अलावा इसमें भरपूर एक्शन और मारधाड़ भी देखने को मिलेगी। फिलहाल वीकेंड में गेम चेंजर के लिए परफॉर्म करने का टाइम है। राम चरण को अपना आरआरआर का जादू दोहराने का मौका मिलेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका