पंजाब
Trending

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को बनाया अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के युवा मोर्चा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष

चंडीगढ़ । हत्या, लूटपाट, डकैती व फिराैती मांगने के आरोपों के तहत जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई काे अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के युवा मोर्चा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। लॉरेंस के खिलाफ एनआईए समेत कई एजेंसियां अलग-अलग केसों की जांच कर रही हैं। इसके बावजूद बिश्नाेई सभा ने लॉरेंस को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

पंजाब के अबोहर में हुई बैठक के दौरान यह फैसला पिछले सप्ताह लिया गया है, जिसका पत्र अब वायरल हो रहा है। बिश्नोई मंदिर में हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लेने के बाद लारेंस बिश्नोई के नाम नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। लॉरेंस इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला समेत एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर में उसका नाम है।

इस संबंध में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश बिश्नोई ने कहा कि लॉरेंस हमारे नौजवानों को नशे से दूर करने का काम कर रहा है। साथ ही हमारे समाज में वन्य जीवों का अपना ही एक बड़ा महत्व है। ऐसे में लॉरेंस वन्य जीवों की रक्षा के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहा है। सभा की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई पुत्र रविंद्र निवासी गांव दुतरांवाली (अबोहर, जिला फाजिल्का, पंजाब) को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा रजिस्टर्ड के युवा मोर्चा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है। आपका यह दायित्व जीव रक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में परोपकार के कार्यों को आगे बढ़ाना और माता अमृता देवी बिश्नोई, जिनके साथ 363 बिश्नोई नर नारियों ने सन 1730 में खेजड़ी के पेड़ों को काटने से बचाने के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए थे, के कार्याें को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। खेजड़ी के पेड़ों को काटने से बचाने जैसी घटना विश्व में देखने को नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि जीव दया पालनी के सिद्धांत और गुरु जंभेश्वर भगवान के बताए हुए नियमों के मद्देनजर आपकी नियुक्ति की जा रही है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप इस कार्य को जिम्मेदारी एवं पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्व को निर्वहन करेंगे। लारेंस बिश्नोई की नियुक्ति के बाद सभा के कई पदाधिकारी जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गए हैं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कौन सी सब्जियां बढ़ाते हैं शरीर में यूरिक एसिड, सर्दियों में खाने से बचें मार्केट में आया नया धांसू प्लान, 11 रुपए के रैकेट में पाए 10 जीबी डाटा भगवत गीता से प्रेरित कुछ नाम! आप भी दे सकते हैं अपने बच्चों को सुषमा के स्नेहिल सृजन – भूमिपुत्र और शीत