Join us?

विशेष

Water Purifiers को सस्ते खर्च में आज करवाए फिट

Water Purifiers को सस्ते खर्च में आज करवाए फिट

Water Purifier अब हर घर में इस्‍तेमाल किया जाने लगा है। क्‍योंकि बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से टैप वॉटर पीना काफी मु‍श्‍किल हो गया है, जिससे तरह-तरह की बीमारियां होने लगती है। अगर आप भी अपने घर पर वॉटर प्‍यूरीफायर लगवाना चाहते हैं, तो Amazon Prime Shopping Days में मिल रहे वॉटर प्‍यूरीफायर एक से बढ़कर एक हैं। इनमें कई स्‍टेज की एडवांस फिल्‍ट्रेशन दी गई है। इन वॉटर प्‍यूरीफायर की टैंक फ्रूट ग्रेड मटेरियल से बनी है। इनमें मिनरल्‍स की खूबियां कूट-कूट कर भरी हुई हैं।

स्‍टाइलिश डिजाइन वाले इन Best Water Purifier को आप किचन में लगाकर उसे मॉडर्न लुक दे सकते हैं। इन प्‍यूरीफायर में एलईडी इंडिकेटर दिया है। इन्‍हें खरीदकर आप अपने परिवार और खुद को बीमारी से दूर रख सकते हैं।

यह हाई वॉटर सेविंग टेक्‍नोलॉजी वाला HUL Pureit Water Purifier है। इसमें 10 लीटर की वॉटर टैंक दी गई है। इस वॉटर प्‍यूरीफायर में स्‍मार्ट सेंस इंडिकेटर दिया हुआ है। हाई स्‍पीड प्‍यूरीफिकेशन वाला यह वॉटर प्‍यूरीफायर 6000 लीटर तक पानी को प्‍यूरीफाई कर सकता है। यह प्‍यूरीफायर हर तरह के पानी के लिए प्‍यूरीफाई कर देता है। ब्‍लैक कलर के प्रीमियम डिजाइन वाले इस वॉटर प्‍यूरीफायर को लगाकर आपके किचन को मॉडर्न लुक मिलेगा।

स्लिम ग्‍लास डिजाइन वाला यह वॉटर प्‍यूरीफायर पानी को इंस्‍टेंट प्‍यूरीफाई कर सकता है। स्‍टाइलिश लुक वाले इस वॉटर प्‍यूरीफायर में स्‍मार्ट एलईडी और वॉटर क्‍वालिटी इंडिकेटर दिया है। इस Aquaguard Water Purifier खासतौर पर मॉडर्न किचन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 5th जेनरेशन की यूवी एलईडी टेक्‍नोलॉजी दी गई है। इस वॉटर प्‍यूरीफायर को खरीदने पर 1 साल की फ्री वारंटी मिल रही है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button