टेक्नोलॉजी
Trending

नई ट्रायम्फ रॉकेट3 स्टॉर्म सीरीज का ग्लोबल डेब्यू, दुनिया की सबसे बड़ी इंजन वाली बाइक

2026 Triumph Rocket 3 Storm R और GT वेरिएंट को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया है। भारत में इन बाइक्स की कीमत क्रमशः करीब साढ़े 22 लाख रुपये और 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। इस नए मॉडल ईयर (MY26) के साथ, कंपनी ने इन पावरफुल क्रूजर बाइक्स को नए रंगों में पेश किया है। हालांकि, इनके इंजन या मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
R वेरिएंट में मिलेगा फ्रेश ड्यूल-टोन लुक
Rocket 3 Storm R (रॉकेट 3 स्टॉर्म आर) वेरिएंट को अब नए दो-टोन रंग में पेश किया गया है – सैटिन बाजा ऑरेंज और मैट सैफायर ब्लैक, जिसमें सिल्वर कोचलाइन दी गई है। इसके अलावा इस वेरिएंट में और भी कलर ऑप्शन मिलेंगे जैसे कार्निवल रेड, सैटिन पैसिफिक ब्लू और ग्रेनाइट, जिन्हें सैफायर ब्लैक के साथ जोड़ा गया है।
GT वेरिएंट को मिला स्टाइलिश अपडेट
GT वेरिएंट को भी नया और शार्प लुक दिया गया है, जिसमें सैटिन ग्रेनाइट और मैट सैफायर ब्लैक का कॉम्बिनेशन है। साथ में कोरोसी रेड कोचलाइन मिलती है। इस वर्जन में बाइक के फ्लाईस्क्रीन, मडगार्ड्स, हेडलाइट बाउल, रेडिएटर काउल और साइड पैनल सभी को सैफायर ब्लैक रंग में फिनिश किया गया है।

अब भी दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल इंजन वाली बाइक
Rocket 3 Storm सीरीज में 2,458cc का इंजन लगा है, जो किसी भी प्रोडक्शन बाइक में मिलने वाला सबसे बड़ा इंजन है। यह तीन सिलेंडर वाला इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और 7,000 rpm पर 180 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 225 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी
दोनों वेरिएंट्स में एक फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मीडिया कंट्रोल, और राइड डेटा लॉगिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से बाइक में कॉर्नरिंग ABS, लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और चार राइडिंग मोड्स (रोड, रेड, स्पोर्ट और राइडर-कॉन्फिगरेबल) दिए गए हैं। GT वर्जन में कंफर्ट का खास ध्यान रखा गया है जिसमें हीटेड ग्रिप्स और एर्गोनॉमिक टूरिंग सेटअप शामिल है।

मजबूत बॉडी और शानदार सस्पेंशन सेटअप
इस क्रूजर बाइक का बेस एक हल्के वजन वाले एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसमें सिंगल-साइड कास्ट एल्युमिनियम स्विंगआर्म दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ 47 mm USD कार्ट्रिज फोर्क्स मिलते हैं, जो पूरी तरह से एडजस्ट किए जा सकते हैं। और पीछे की ओर शोवा का फुली एडजस्टेबल पिगीबैक रेजरवॉयर यूनिट दिया गया है।

ब्रेकिंग और व्हील सेटअप भी दमदार
बाइक में आगे 17 इंच और पीछे 16 इंच के कास्ट एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फ्रंट में डुअल 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 300 mm की सिंगल डिस्क दी गई है, जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाती है।
जल्द भारत में लॉन्च का इंतजार
Triumph की यह नई Rocket 3 Storm सीरीज जल्द ही भारतीय सड़कों पर देखने को मिलेगी। पावर, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल चाहने वालों के लिए यह एक शानदार ऑप्शन बनने वाली है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पैरों के लिए आसान मेहंदी डिजाइन जो देंगे देसी गर्ल वाइब घर बैठे जानें PM किसान योजना की 2000 रुपये किश्त मिलेगी या नहीं – लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज