खेल
Trending

IND vs ENG: भारतीय कप्तान के रूप में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने गिल

नई दिल्ली। भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेलने के साथ कई ऐसे नए रिकॉर्ड बना दिए जो अब तक भारतीय क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका था। शुभमन ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में जहां 269 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 161 रन देखने को मिले। इसी के साथ गिल ने इस मुकाबले में 430 रन बना दिए। वहीं गिल ने भारतीय क्रिकेट के 2 महान कप्तान सौरव गांगुली और एमएस धोनी को एक झटके में पीछे छोड़ दिया

गिल बने एक पारी और टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में जहां दोनों पारियों को मिलाकर अकेले कुल 430 रन बना दिए तो वहीं उनके बल्ले से 11 छक्के भी देखने को मिले। वहीं इसी के साथ शुभमन गिल अब बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर था जिन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच मुकाबले में कुल 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा शुभमन गिल बतौर भारतीय कप्तान एक पारी में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बन गए हैं। गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में दूसरी पारी में जहां 161 रन बनाए तो वहीं उनके बल्ले से कुल 8 छक्के भी देखने को मिले। इस मामले में भी गिल ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

भारतीय कप्तान के रूप में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
शुभमन गिल – 11 छक्के (बनाम इंग्लैंड, साल 2025)
एमएस धोनी – 6 छक्के (बनाम श्रीलंका, साल 2009)
एमएस धोनी – 6 छक्के (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2013)
एमएस धोनी – 6 छक्के (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2008)
एमएस धोनी – 5 छक्के (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2011)
रोहित शर्मा – 5 छक्के (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2023)
सौरव गांगुली – 5 छक्के (बनाम न्यूजीलैंड, साल 2003)
पांचवें दिन के खेल पर टिकी सभी की नजरें
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट मैच में सभी की नजरें पांचवें दिन के खेल पर टिकी हुई हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया है, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। वहीं अब पांचवें दिन के खेल में भारतीय टीम के गेंदबाजों को 7 विकेट और हासिल करने हैं, तो वहीं इंग्लैंड टीम की कोशिश मैच को ड्रॉ कराने पर हो सकती है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हरियाली तीज पर ट्राय करें ब्लाउज के ये शानदार डिजाइन Amazon पर ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Smart TV Amazon Prime Day 2025 में बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स – मिस न करें ये धमाकेदार डील्स 90s की इन बॉलीवुड हीरोइनों के सूट आज भी दे सकते हैं आपको रेट्रो और क्लासी लुक