Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

Gmail के यूजर्स को अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्यों अब इन चीजों से मिलेगा छुटकारा

Gmail के यूजर्स को अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्यों अब इन चीजों से मिलेगा छुटकारा

जीमेल एक जरुरी ईमेल प्लेटफॉर्म है। अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स हैं, तो आपने जीमेल जरूर इस्तेमाल किया होगा। बिना इसके स्मार्टफोन का चलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा कॉरपोरेट वर्ल्ड में जीमेल के बिना गुजारा संभव नहीं है। हालांकि सच यह भी है कि जीमेल के लंबे बोरिंग मैसेज से कई बार यूजर्स परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब जल्द ही इससे छुटकारा मिलने जा रहा है।

जीमेल का फीचर
अगर आप जीमेल यूजर्स हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि जीमेल यूजर्स को जल्द एक एआई फीचर मिलने जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को चैटिंग करने में मदद मिल जाएगी। रिपोर्ट की मानें, तो जीमेल ऐप के एंड्रॉइड वर्जन में यूजर्स के जल्द एक नया फीचर Summarise This Email रोलआउट किया जा सकता है। इसके अलावा गूगल ऐप के एंड्रॉइड वर्जन के लिए एक नया टॉगल बटन दिया जाएगा, जिसमें जेमिनी का सपोर्ट दिया जाएगा।

कैसे काम करेगा नया फीचर
Piunikaweb और टिप्सटर AssembleDebug की रिपोर्ट की मानें, तो जीमेल ऐप का नया एंड्रॉइड फीचर आपके लंबे मेल को समराइज कर देगा। ऐसे में आपका वक्त बचेगा। रिपोर्ट की मानें, तो समराइज दिस मेल फीचर सब्जेक्ट लाइन के नीचे दिया जाएगा। मौजूदा वक्त में यह फीचर केवल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे वेब वर्जन के जीमेल में इस्तेमाल किया जा सकता है।

जल्द होगी लॉन्चिंग
रिपोर्ट की मानें, तो यह फीचर मौजूदा वक्त में शुरुआती टेस्टिंग फेज से गुजर रहा है, जब यह फीचर पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तो ईमेल के ऊपर साइज में एक हिस्से के विंडो में दिखेगा। इसके साथ ही यूजर्स को जल्द एक नया टॉगल बटन दिया जाएगा, जिससे यूजर्स गूगल सर्च और जेमिनी एआई में शिफ्ट हो पाएंगे।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button