श्री हनुमान मंदिर में गुरु प्रसाद सेवा रथ मे भव्य भंडारे का आयोजन
श्री हनुमान मंदिर में गुरु प्रसाद सेवा रथ मे भव्य भंडारे का आयोजन
रायपुर। साधक परिवार रायपुर द्वारा गुरु प्रसाद, प्रचार सेवा रथ का पूर्व 1 वर्ष से बनाई गई है जो शहर मे धूम धूम कर कई स्थानों मे भंडारे का आयोजन करती है इसी कड़ी मे 2 अप्रेल को पंडरी कपड़ा मार्केट मे साधक परिवार के सुमित अरोरा परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया, जिसका लाभ आम जनता के साथ साथ गणमाय नगरीको व व्यापारी बंधुओ ने खूब आनंद उठाया,कई अथितियों ने इसलिए देवी कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की!
पूर्व मे साधक परिवार द्वारा रायपुर शहर मे 5 स्थानों मे शीतल जल सेवा केंद्र चल रही है जिसकी आम जनता रात और दिन खूब लाभ उठा रही है,यह आयोजन नित्य प्रति वर्ष व गुरु प्रसाद प्रचार सेवा रथ नित्य हर सप्ताह शहर मे किया जाता है, संतो के लोक मांगलय देवी कार्य मे सहभागी बनाने वाले देव तुल्य सभी भक्तो को खूब खूब साधुवाद !!
सबका मंगल सबका भला का सदैव सन्देश देने वाले ब्रहज्ञानी संतो की पावन प्रेरणा से ही संभव हो पाया है,ऐसे देवी कार्य मे संतो का आशीर्वाद समाज के संभ्रांत लोगो का सहयोग हमेशा साधक परिवार को मिलता है जिससे प्रति वर्ष दिनों दिन सेवा कार्य निस्वार्थ करता है, शीतल जल सेवा,या भंडारा चलित गुरु प्रसाद प्रचार सेवा रथ भंडारा गरीबों असहाय लोगों की सेवा निरंतर करता है!
संत श्री आशाराम बापूजी की संकल्प से ही देवी कार्य सुचारु रूप से चल रहे है शासन व प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहे है! मीडिया प्रभारी शोभाराज मल ने जानकारी दी इस आयोजन मे साधक परिवार के सुमीत अरोरा, हरेश गोविंदानी, गोपाल तेजवानी,श्री सीता राम सोनी, विजय अमरानी, डी डी सोनी, मनोज गोगिया,व साधिका बहनें व बाल संस्कार केंद्र के सेवाधारी बड़ी सख्या मे उपस्थित थे !!