
एस. आर. यू. में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन
महिलाओं की सफलता में अनुशासन की भूमिका आवश्यक : डॉ. रुचिरा राय पाण्डेय
सकारात्मक सोच के साथ सफलता के लिए सदैव तत्पर रहें : डॉ. रुचिरा राय पाण्डेय

रायपुर । श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का हर्षोल्लासपूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रुचिरा राय पाण्डेय, परामर्शदाता चिकित्सक और ऑडियोलॉजिस्ट, उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में प्रो.मनीष कुमार पाण्डेय, संकायाध्यक्ष, कला संकाय ने स्वागत वक्तव्य दिया तथा भारतीय इतिहास में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ, सौरभ शर्मा ने महिलाओं में आध्यात्मिक एवं मानसिक विकास के महत्व पर चर्चा कि।
इसी क्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने भारत में महिला-पुरुष के मध्य लैंगिक समानता एवं संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस वर्ष के लिए विश्व महिला दिवस की थीम “सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए: अधिकार, समानता, एवं सशक्तिकरण” विषय पर अपने विचार रखे। यूनिवर्सिटी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश तिवारी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकानाएं देते हुए कहा कि “ हर महिला का सम्मान सिर्फ इसलिए न करें की वह महिला है , बल्की साबित करें की आपकी परवरिस अच्छी माँ ने की है ।“
अतिथि व्याख्यान देते हुए डॉ. रुचिरा राय पाण्डेय ने महिलाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाने पर बल दिया तथा महिलाओं की सफलता में अनुशासन की भूमिका को रेखांकित किया। अपने वक्तव्य में डॉ पाण्डेय ने महिलाओं को सकारात्मक सोच के साथ सफलता के लिए सदैव तत्पर रहने की सीख दिया। महिला दिवस के इस कार्यक्रम में डॉ. अम्बुज शुक्ला द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया और विद्यार्थियों द्वारा फ़ूड स्टाल लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य डॉ. चित्रा पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ. सुजाता घोष, डॉ. अर्चना टुपट और साधना देवांगन ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का अंत मनोविज्ञान विभाग की सहायक अध्यापक श्री सम्पृति भट्टाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर कला संकाय और समस्त यूनिवर्सिटी परिवार के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति श्याम सुन्दर बजाज ने इस सफल आयोजन के लिए कला संकाय एवं यूनिवर्सिटी में कार्यरत सभी महिलाओं को बधाई दी ।