
आज कैट के प्रदेष चेयरमेन श्री अमर गिदवानी जी, का नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद निवार्चित होने पर कैट ने साल एवं श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया। श्री गिदवानी जी वार्ड क्रमांक 57 पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुए है। कैट टीम श्री गिदवानी जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
धन्यवाद
टीम कैट सी.जी. चैप्टर
