
“स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” – माताओं और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को समर्पित विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
नवा रायपुर,: रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” थी, जो माताओं और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य पर केंद्रित रही। कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के लेक्चर हॉल में IAPSM विश्व स्वास्थ्य दिवस अंडरग्रैजुएट क्विज 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल देशभर के एमबीबीएस छात्रों को स्वास्थ्य से जुड़े विषयों के प्रति जागरूक करना था, बल्कि समाज को भी एक बेहतर और स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। प्रतियोगिता, जिसमें प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों की छह टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन छात्र सम्मिलित थे। इस दौर के पश्चात चार शीर्ष टीमों का चयन अंतिम राउंड के लिए किया गया। फाइनल राउंड में चार गहन चरणों के पश्चात आफ़ताब खान, झरोखा नायक और वर्णिका सिंह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रो. (डॉ.) कुंदन ई. गेडाम (डीन) द्वारा प्रदान किए गए। इस सफल आयोजन का संचालन डॉ. मनीष प्रसाद, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, तथा डॉ. यीशा वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. केशव देवांगन ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के एमबीबीएस छात्र, समस्त संकाय सदस्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विश्व स्वास्थ्य दिवस, हमें यह स्मरण कराता है कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है”। यह दिन केवल चिकित्सकों या स्वास्थ्यकर्मियों के लिए नहीं, बल्कि हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आता है — स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हम एक उज्ज्वल और आशापूर्ण भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

