Join us?

उत्तरप्रदेश
Trending

जालौन में 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ,कई गांवों के संपर्क मार्ग टूटे

जालौन । जनपद में 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण इलाकों में नदी का पानी पहुंचने लगा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कोंच तहसील क्षेत्र के सलैया बुजुर्ग गांव में पहुज नदी का पानी पहुंच गया है। जिससे गांव से मध्यप्रदेश जाने का सम्पर्क मार्ग टूट गया है।

ये खबर भी पढ़ें : हिंदू मंदिर जहां हर हिंदू को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : चाॅकलेट का लालच देकर तीन साल की मासूम बच्ची से रेप ,आराेपी अगिरफ्तार

इसी तरह, कालपी तहसील क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे मंगरौल समेत चार गांवों में जाने का सम्पर्क मार्ग टूट गया है। जिला प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : सुभद्रा योजना के लिए आवेदन करने के चरण – Pratidin Rajdhani

बारिश के कारण सड़कें और घरों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट करते हुए लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर में रखेंगे ये 7 चित्र – Pratidin Rajdhani

राहत बचाव कार्य में जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य सरकारी तंत्र शामिल हैं। लोगों को खाने, पीने के पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जा रही है। निचले इलाकों में एसडीएम और तहसीलदारों का निरीक्षण जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : सूर्य नमस्कार के लाभ – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button