RADA
टेक-ऑटोमोबाइल

Hero Motocorp करेगी नए दो पहिया वाहनों को पेश

नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल Hero Motocorp की ओर से Auto Expo 2025 में हिस्‍सा लेने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इस दौरान कई दो पहिया वाहनों को पेश किया जा सकता है। साथ ही कितने वाहनों को लॉन्‍च करने की तैयारी कंपनी की ओर से की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर

Hero Xoom 160R

Hero Motocorp की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान Hero Xoom 160R स्कूटर को लॉन्‍च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे ऑटो एक्‍सपो 2025 में लॉन्‍च किया जाएगा। इस स्‍कूटर को EICMA 2023 में शोकेस किया जा चुका है, जिसे करीब 1.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

Hero Xpulse 210

हीरो की ओर से नई Xpulse 210 को भी ऑटो एक्‍सपो 2025 में लाया जा सकता है। इसमें 210 सीसी की क्षमता का DOHC लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है जिससे इसे 24.5 बीएचपी की पावर और 20.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। बाइक में आगे 210 एमएम और पीछे की ओर 205 एमएम के सस्‍पेंशन के साथ स्विचेबल एबीएस मोड्स 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स, स्लिपर और असिस्‍ट क्‍लच, 220 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 4.2 इंच टीएफटी स्‍पीडोमीटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani

Hero Karizma XMR 250

हीरो की ओर से भारतीय बाजार में Karizma XMR को ऑफर किया जाता है लेकिन अब इसमें ज्‍यादा बड़ा इंजन देकर पेश किया गया है। इसमें 250 सीसी की क्षमता का DOHC 4V लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 30 पीएस की पावर और 25 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। साथ ही रेसिंग बाइक्‍स से प्रेरित विंगलेट्स के साथ इसे बेहतर करने की कोशिश की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात

बाइक में 6स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए गए हैं। स्विचेबल एबीएस मोड्स के साथ राइड को बेहतर बनाया गया है। बाइक में एलइडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल सहित कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani

Hero Xtreme 250

हीरो की ओर से 250 सीसी सेगमेंट में नेकेड बाइक के तौर पर Hero Xtreme 250 को भी EICMA 2024 में पेश किया गया है। इसमें 250 सीसी की क्षमता का DOHC 4वॉल्‍व इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 30 पीएस की पावर और 25 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। बाइक में यूएसडी फ्रंट सस्‍पेंशन के साथ रियर में 6स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग पर बोलीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा

बाइक में स्विचेबल एबीएस मोड्स, एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, लैप टाइमर और ड्रैग टाइमर के साथ टीबीटी नेविगेशन और म्‍यूजिक कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : निगम ने गार्डन के नाले पर अवैध कब्जे को हटाया

Hero Vida Z

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Electric Scooter सेगमेंट में Vida को ऑफर किया जाता है। Auto Expo 2025 के दौरान Vida के तहत कंपनी की ओर से Z स्‍कूटर को भी लॉन्‍च किया जा सकता है। जिसे V2 से प्रेरित होकर बनाया गया है। लेकिन इसे V2 से कम कीमत पर ऑफर किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : SSC CGL Tier II Exam City Slip OUT: आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज हुई एग्जाम की सिटी स्लिप

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत! आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है। आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत 2016 की फिल्म आज भी दे रही है टक्कर नई फिल्मों को