टेक-ऑटोमोबाइल

Honda Amaze 4 दिसंबर को होगी लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Maruti Dzire 2024 के लॉन्‍च के एक महीने बाद Honda की ओर से Amaze 2024 को 4 December 2024 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। नई जेनरेशन Amaze 2024 के लॉन्‍च से पहले ही अनौपचारिक तौर पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। Compact Sedan Car में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी

शुरू हुई बुकिंग
Honda Amaze 2024 के लिए अनौपचारिक तौर पर बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ डीलर्स की ओर से नई कार के लिए बुकिंग ली जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसे लॉन्‍च नहीं किया गया है और न ही इसके लिए बुकिंग को शुरू किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन बने

क्‍या होगी खासियत

Honda Amaze 2024 में डबल बीम वाली एलईडी लाइट्स को दिया जाएगा। साथ ही इसके फ्रंट ग्रिल और बंपर को भी बदला जाएगा। गाड़ी के साइड व्‍यू मिरर के डिजाइन को भी काफी शॉर्प डिजाइन किया गया है। इसमें नया डैशबोर्ड दिया जाएगा। जिसके ऊपर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम को दिया जाएगा। नई अमेज में डिजिटल एसी पैनल दिया जा सकता है और इसमें सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर मिल सकता है। स्‍टेयरिंग पर क्रूज कंट्रोल सहित कई अन्‍य फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए स्विच दिए जाएंगे। इंटीरियर में ब्‍लैक और बेज रंग का उपयोग किया जा सकता है। मैनुअल के साथ ही नई अमेज को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ लाया जाएगा। खास बात यह है कि कंपनी की ओर से इस कार को पेट्रोल के साथ सीएनजी तकनीक के साथ भी लॉन्‍च किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: ssc.gov.in पर डाउनलोड करें सीएचएसएल टियर एग्जाम आंसर-

कैसी होगी सेफ्टी

कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से स्‍टैंडर्ड तौर पर कई सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें ADAS को भी दिया जा सकता है। अगर इस गाड़ी में ADAS को दिया जाता है तो यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार हो जाएगी जिसमें इस सेफ्टी फीचर को दिया जाएगा। हाल में इसके कुछ फोटो जारी किए गए थे जिसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को देने की जानकारी मिल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : 16 से कम उम्र  के बच्चे अब नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें किस देश में पारित हुआ विधेयक

कब होगी लॉन्‍च

भारतीय बाजार में Honda Amaze 2024 को औपचारिक तौर पर 4 December 2024 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। लॉन्‍च के बाद दिसंबर के मध्‍य में ही इसकी टेस्‍ट ड्राइव को शुरू कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा”के स्नेहिल सृजन- शीत ऋतु – Pratidin Rajdhani

कितनी होगी कीमत

लॉन्‍च के समय ही गाड़ी की सही कीमत की जानकारी मिलेगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि मौजूदा वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास ही नई जेनरेशन अमेज की कीमत को रखा जा सकता है। फिलहाल बाजार में उपलब्‍ध दूसरी पीढ़ी की Honda Amaze की एक्‍स शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.13 लाख रुपये है।

ये खबर भी पढ़ें : चांदी के पायल के एंसे सुंदर डिज़ाइन जो बच्चो को लगेंगे बेहद सुंदर – Pratidin Rajdhani

किनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में Honda Amaze 2024 को Compact Sedan Car सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। इस सेगमेंट में Maruti Dzire 2024, Tata Tigor, Hyundai Aura जैसी कारों को ऑफर किया जाता है। ऐसे में इन तीन कारों से ही होंडा की नई अमेज 2024 का सीधा मुकाबला होगा।

ये खबर भी पढ़ें : घर के वास्तु के मुताबिक किस दिशा में रसोईघर बनाना सबसे ज्यादा शुभ – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन -हार नहीं मानूँगा रुकिए लेना है गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से भी बढ़िया फोन? ये है कुछ कमाल के विकल्प अपना मेकअप कभी किसी के साथ शेयर न करें! जानिए क्यों। कौन सी हैं साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्में